6 विकेटो से पाकिस्तान को रावलपिंडी में हराकर बांग्लादेश ने 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज

WD Sports Desk

मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (15:03 IST)
BANvsPAK हसन महमूद और नाहिद राणा की बेहतरी गेंदबाजी और उसके बाद जाकिर हसन (40), नजमुल शान्तो (38) और मोमिनुल हक (34) की जुझारू पारियों के दम पर बंगलादेश ने मंगलवार को पाकिस्तान को छह विकट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने कल बिना नुकसान 42 रन बना लिए थे।

Bangladesh clinch their first Test series win against Pakistan #WTC25 | #PAKvBAN : https://t.co/mhkrlhMLyU pic.twitter.com/hqlZbQZlOE

— ICC (@ICC) September 3, 2024
कल खराब रोशनी के कारण खेल चाय के कुछ देर बाद ही रद्द हो गया था। लेकिन इसका आज बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर कोई खास असर नहीं हुआ और बल्लेबाजों ने कोई जल्दी नहीं दिखाई। बांग्लादेश ने इससे पहले पहला टेस्ट 10 विकेटों से जीता था। यह साल 2009 के बाद बांग्लादेश की दूसरी टेस्ट सीरीज जीत है।

पहले दिन का खेल बारिश से धुलने के बाद पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे। जिसके जवाब में बांग्लादेश 262 रनों पर आउट हुआ था। इसके बाद पाकिस्तान दूसरी पारी में 174 रनों पर आउट हो गया। बांग्लादेश ने जीत के लिए जरूरी 184 रन 4 विकेट खोकर पा लिए।

दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन आज बंगलादेश ने दूसरी पारी में कल के 42 रन स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। अभी टीम को स्कोर 70 रन हुआ कि मीर हमजा ने जाकिर हसन (40) को आउट कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद शादमन इस्लाम (24) खुरर्म शहजाद का शिकार बने।

कप्तान नजमुल शान्तो ने मोमिनुल हक के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई। आगा सलमान ने नजमुल शान्तो (38) को आउट कर बंगलादेश को तीसरा झटका दिया। इसके बावजूद बंगलादेश के बल्लेबाजों ने धैर्य बनाये रखा। मोमिनुल हक (34) रन बनाकर आउट हुये। मुशफिकुर रहीम (22) और शाकिब अल हसन (17)रन बनाकर नाबाद रहे।

बंगलादेश ने 56 ओवर में 185 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया।पाकिस्तान की ओर से मीर हमजा, खुर्रम शहजाद, अबरार अहमद और आगा सलमान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Bangladesh claim a series win over Pakistan with a six-wicket triumph in the second Test.#PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/nSA8cIN5z9

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 3, 2024
पाकिस्तान और बंगलादेश के बीच खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में मंगलवार को पांचवें दिन बंगलादेश की कल की पारी का समायोजन करते हुए स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

बंगलादेश दूसरी पारी..

बल्लेबाज.............................................रन

जाकिर हसन बोल्ड मीर हमजा.................40

शादमन इस्लाम कैच मसूद बोल्ड खुर्रम.....24

नजमुल शान्तो कैच शफीक बोल्ड सलमान..38

मोमिनुल हक कैच सईम बोल्ड अबरार.......34

मुशफिकुर रहीम नाबाद..........................22

शाकिब अल हसन नाबाद........................21

अतिरिक्त ..................................6 रन

कुल 56 ओवर में चार विकेट पर 185 रन

विकेट पतन: 1-58, 2-70, 3-127, 4-153

पाकिस्तान गेंदबाजी..

गेंदबाज..........ओवर..मेडन..रन..विकेट

मीर हमजा........14......4.....46....1

खुर्रम शहजाद.....7......0.....40....1

अबरार अहमद...14.....3.....40....1

मोहम्मद अली....17....3......37....0

आगा सलमान.....4.....1......17....1

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी