INDvsBANG Asia Cup सेमीफाइनल में 80 रनों पर भारत ने बांग्लादेश को रोका

WD Sports Desk

शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (15:38 IST)
INDvsBANG एशिया कप महिला सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेटों को झटककर 80 रनों पर रोक दिया है। बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 32 रनों की पारी खेली। भारत की तेज गेंदबाज रेनुका ठाकुर और स्पिन गेंदबाज राधा यादव ने 3 विकेट लिए।

रेणुका सिंह (10 रन देकर तीन विकेट) और राधा यादव (14 रन देकर तीन विकेट)के बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर भारत ने शुक्रवार को महिला एशिया कप के पहले समीफाइनल मुकाबले में बंगलादेश को 80 के स्कोर पर रोक दिया।

आज यहां बंगलादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे उसने 44 के स्कोर पर अपने छह विकेट गवां दिये। दिलारा अख्तर (6), मुर्शीदा खातून (4) और इश्मा तंजीम (8) रन बनाकर आउट हुई। तीनों ही बल्लेबाजों को रेणुका सिंह ने आउट किया।

Renuka Singh's 3-fer has restricted Bangladesh to just 80. Can Verma and Mandhana chase this down quickly? #WomensAsiaCup2024 #ACC #HerStory #INDWvBANW pic.twitter.com/SRfLivndPH

— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 26, 2024
कप्तान निगार सुल्ताना ने इस दौरान हालांकि एक छोर को थामे रखा। रुमाना अहमद और राबेया खान एक-एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ऋतु मोनी (5) रन बनाकर आउट हुई। निगार सुल्ताना और शोरना अख्तर ने सातवें विकेट के लिये 36 रन जोड़ कर अपनी टीम को संकट से उबारने का प्रयास किया। 20वें ओवर में राधा यादव ने निगार सुल्ताना (32) को दीप्ति शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।

शोरना अख्तर ने 18 गेंदों में नाबाद 19 रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे बंगलादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 80 रन ही बना सकी। भारत को जीत के लिए 81 रन का लक्ष्य मिला है।भारत की ओर से रेणुका सिंह और राधा यादव ने तीन-तीन विकेट लिये। पूजा वस्त्रकर और दीप्ति शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी