तमीम ने कहा, विकेट काफी अच्छा था और इसमें बल्लेबाजी करना आसान हो गया। तिहरा शतक जड़ने के बाद मैंने कुछ शॉट खेले और पूरी पारी के दौरान मैंने ऐसा नहीं सोचा कि मैं कुछ विशेष कर सकता हूं। मेरा ध्यान सिर्फ बल्लेबाजी पर केंद्रित था और मैं सिर्फ बाउंड्री की तलाश कर रहा था।
उन्होंने कहा कि यह पारी हमेशा उनके दिल के करीब रहेगी लेकिन उन्होंने 280 रन तक पहुंचने से पहले इसके बारे में नहीं सोचा था। तमीम ने कहा, जब मैं 280 के स्कोर पर पहुंचा तब मैंने तिहरे शतक के बारे में सोचना शुरु किया। लेकिन अगर मैं इसके बारे में ज्यादा सोचता तो ऐसा कर पाना मेरे लिए थोड़ा कठिन हो जाता।
उन्होंने कहा, जाहिर है कि तिहरा शतक जड़ना काफी विशेष है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं तिहरा शतक लगा सकता हूं। यह सभी का सपना होता है लेकिन मैंने इस मैच से पहले कभी ऐसा नहीं सोचा था। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैंने कैसी बल्लेबाजी की ना कि मैंने कितने रन बनाए। मैं अपने इस प्रदर्शन से खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि मैं इस फॉर्म को जारी रख सकूं।