बीसीसीआई की 22 जून को हुई एसजीएम अमान्य

गुरुवार, 28 जून 2018 (22:49 IST)
नई दिल्ली। प्रशासकों की समिति (सीओए) ने आज बीसीसीआई की विशेष आम बैठक को अमान्य करार दिया और बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 22 जून को हुई बैठक में पारित हुए प्रस्तावों को लागू नहीं किया जाए। 
 
सीओए ने बीसीसीआई अधिकारियों और सीईओ राहुल जौहरी को लिखे ई-मेल में कहा, ‘प्रशासकों की समिति को कार्यकारी सचिव की तरफ से एक दस्तावेज मिला है जिसमें कई प्रस्ताव शामिल है जिन्हें 22 जून को नई दिल्ली के ताज महल होटल में हुई बैठक के दौरान पारित किया गया था।’
 
इसके अनुसार, ‘यह बैठक प्रशासकों की समिति द्वारा 15 मार्च 2018 को दिए गए दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए कराई गई थी।’ उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त पैनल की मंजूरी के बिना बीसीसीआई के अधिकारियों द्वारा इस बैठक को कराए जाने के बाद सीओए की इस तरह की कार्रवाई की उम्मीद थी। 
 
एसजीएम में बोर्ड ने भारतीय खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध को हरी झंडी दी थी जिसे पहले ही सीओए की मंजूरी मिल गई थी। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी