बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में करेंगे कप्तानी, लंबे समय बाद हुई वापसी

WD Sports Desk

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (15:30 IST)
ENGvsPAKपाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में मंगलवार से यहां खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की अंतिम एकादश में वापसी हुई है।स्टोक्स हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण अगस्त से टीम से बाहर थे।इस श्रृंखला के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रनों से हराया था।

इंग्लैंड की एकादश में गस एटकिंसन की जगह तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स को शामिल किया गया है। स्टोक्स ने तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की जगह ली है जबकि टीम ने दोनों स्पिनरों शोएब बशीर और जैक लीच को अपनी एकादश में बरकरार रखा है।

इंग्लैंड टीम प्रबंधन के अनुसार स्टोक्स ने पिछले कुछ दिनों में नेट सत्र के दौरान बिना किसी परेशानी के गेंदबाजी और बल्लेबाजी की है। चिकित्सा विशेषज्ञों ने उन्हें वापसी के लिए मंजूरी दे दी है।

इस 33 साल के हरफनमौला को अगस्त में ‘द हंड्रेड’ में खेलते समय चोट लगी थी। वह इस चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला के बाद पाकिस्तान के इस दौरे के शुरुआती टेस्ट को नहीं खेल सके थे।

ALSO READ: BGT समेत पूरे WTC सत्र से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर (Video)

पाकिस्तान ने अभी तक अपनी अंतिम एकादश की घोषणा नहीं की है। चयनकर्ताओं ने हालांकि रविवार को बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को शेष दो टेस्ट से बाहर कर दिया। इसके साथ ही सरफराज अहमद को भी टीम से बाहर कर दिया।(भाषा)

 Gus Atkinson
Chris Woakes

Matt Potts
 Ben Stokes

Full focus on securing the series win  pic.twitter.com/wUU8gD6q4g

— England Cricket (@englandcricket) October 14, 2024
इंग्लैंड एकादश:बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच, शोएब बशीर।


ALSO READ: इस खिलाड़ी के दनादन शतक भी तोड़ नहीं पा रहे हैं रोहित-गौतम की नींद

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी