Ranji Trophy सेमीफाइनल मुकाबले में बंगाल के बड़े लक्ष्य के सामने कर्नाटक का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया

सोमवार, 2 मार्च 2020 (18:52 IST)
कोलकाता। बंगाल के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के तीसरे दिन सोमवार को यहां शीर्ष क्रम के अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट जल्दी गंवा दिए। 
 
बंगाल ने अपनी दूसरी पारी में 161 रन बनाए लेकिन पहली पारी की बड़ी बढ़त के दम पर उसने कर्नाटक के सामने 352 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। कर्नाटक ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 98 रन बनाए हैं और वह लक्ष्य से अब भी 254 रन पीछे है। 
 
लेकिन इसके बाद 19 रन के अंदर समर्थ और कप्तान करुण नायर (6) पैवेलियन लौट गए। समर्थ को आकाशदीप ने जबकि नायर को मुकेश कुमार ने पगबाधा आउट किया। अनुभवी मनीष पांडे (नाबाद 11) ने इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक कर्नाटक को आगे कोई झटका नहीं लगने दिया। पडिक्कल ने अपनी अर्द्धशतकीय पारी में अब तक 109 गेंदों का सामना करके छह चौके लगाए हैं। 
 
इससे पहले सुबह बंगाल ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 72 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसकी पारी लंबी नहीं खिंच पाई। सुदीप चटर्जी (45) अपने कल के स्कोर में केवल 5 रन जोड़ पाए। अन्य बल्लेबाजों में अनुस्तुप मजूमदार (41) और शाहबाज अहमद (31) ही कुछ योगदान दे पाए। 
 
कर्नाटक के लिए अभिमन्यु मिथुन ने 23 रन देकर 4 विकेट लिए। के गौतम ने 3 और रोनित मोरे ने 2 विकेट हासिल किए। बंगाल ने अपनी पहली पारी में 312 रन बनाकर कर्नाटक को 122 रन पर आउट कर दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी