गुजरात ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 602 रन पर घोषित करने के बाद गोवा को 173 रन पर सिमटा दिया था। गुजरात के पास गोवा से फॉलोऑन कराने का मौका था लेकिन उसने दूसरी पारी में खेलने का फैसला किया और समित गोहेल के 151 गेंदों में 9 चौके की मदद से 72 रन और भार्गव मेरई के 97 गेंदों में 5 चौके के सहारे 50 रन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 6 विकेट पर 199 रन बनाकर पारी घोषित की और 628 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली।