कैमरन ग्रीन की अनुपस्थिति खड़ी कर सकती है ऑस्ट्रेलिया के लिए दिक्कत

WD Sports Desk
शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (17:17 IST)
Border Gavaskar Trophy IND vs AUS : स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का मानना है कि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) की अनुपस्थिति से भारत के खिलाफ होने वाले पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के समीकरण बदल जाएंगे और इससे स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) का कार्यभार बढ़ सकता है।
 
ग्रीन अपनी पीठ संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए सर्जरी कराएंगे जिसके कारण वह कम से कम छह महीने तक खेल से दूर रहेंगे।
 
ऑस्ट्रेलिया के पास मिशेल मार्श के रूप में एक और ऑलराउंडर है लेकिन स्टार्क का मानना है कि ग्रीन की अनुपस्थिति से ऑस्ट्रेलिया का संयोजन प्रभावित होगा।
 
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार स्टार्क ने कहा,‘‘जब आपको कैमरन ग्रीन जैसे अदद ऑलराउंडर की सेवाएं नहीं मिलती हैं या जब बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टीम में नहीं होते हैं तो इससे समीकरण बदल जाते हैं।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘जब आपके पास वह अदद ऑलराउंडर होता है जो कुछ समय से टीम का हिस्सा रहा हो। उसके बाहर होने से आप गेंदबाजी में नए विकल्पों की तलाश में जुट जाते हैं।’’
 
स्टार्क ने कहा,‘‘मैं नहीं जानता कि हमारा गेंदबाजी संयोजन कैसा होगा। मिच (मार्श) की गेंदबाजी को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है।’’
<

Cameron green #camerongreen pic.twitter.com/rZ7CO9GdlR

— RVCJ Sports (@RVCJ_Sports) October 14, 2024 >
ALSO READ: पाकिस्तान के साजिद खान और नोमान अली ने 20 विकेट लेकर तोड़ा 52 साल का रिकॉर्ड
इस तेज गेंदबाज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया इससे पहले भी इस तरह की परिस्थितियों से गुजर चुका है।
 
उन्होंने कहा,‘‘यह हमारे लिए नया मुद्दा नहीं है। हमने अतीत में भी ऐसी श्रृंखलाएं खेली हैं जब हमारे पास कोई ऑलराउंडर नहीं था। हमें अपना कार्यभार बढ़ाना पड़ सकता है और गाज़ (नाथन लियोन) को शायद कुछ अतिरिक्त गेंदबाजी भी करनी होगी।’’  (भाषा)