जिस बल्लेबाज के कारण भारत टी-20 विश्वकप 2016 से हुआ बाहर, उसने लिया संन्यास

बुधवार, 20 जुलाई 2022 (13:29 IST)
पोर्ट ऑफ़ स्पेन: वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ लेंडल सिमंस की खेल एजेंसी 124 नॉट आउट की इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। पोस्ट में आगे कहा गया है कि उन्होंने क्रिकेट वेस्टइंडीज़ को पिछले शुक्रवार को लिखित में अपने फ़्री एजेंट बनने के फ़ैसले के बारे में बता दिया था, जिससे कि वह फ़्रेंचाइज़ी क्रिकेट में खेल सकें।

सिमंस का 16 साल का करियर रहा और उन्होंने वेस्टइंडीज़ के लिए आठ टेस्ट, 68 वनडे और 68 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले, जिसमें कुछ मिलाकर उन्होंने 3763 रन बनाए।

सिमंस ने 2006 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ फ़ैसलाबाद में वनडे डेब्यू किया था लेकिन वह दो ही गेंद में आउट हो गए थे। कुल मिलाकर वनडे में उन्होंने 31.58 के औसत से दो शतक समेत 1958 रन बनाए हैं जबकि सिमंस के टेस्ट नंबर कुछ ख़ास नहीं है। उन्होंने केवल आठ टेस्ट खेले और कोई अर्धशतक नहीं लगाया। उन्होंने छोटे प्रारूप में ख़ासा नाम कमाया।

टी-20 विश्वकप जीत में निभाई अहम भूमिका

वेस्टइंडीज़ की 2016 विश्व कप जीत में सिमंस ने अहम भूमिका निभाई। सेमीफ़ाइनल में भारत के ख़िलाफ़ उन्होंने 51 गेंद में 82 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली थी। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उन्होंने 120.80 के स्ट्राइक रेट से 1527 रन बनाए हैं जिसमें नौ अर्धशतक शामिल हैं। वह वेस्टइंडीज़ के लिए पिछली बार 2021 टी20 विश्व कप में दिखे थे, जहां उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 35 गेंद में 16 रन की पारी खेली थी।

सिमंस का फ़्रेंचाइज़ी करियर भी शानदार रहा। उन्होंने मुंबई इंडियंस, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, कराची किंग्स और सिलहेट सनराइज़र्स के लिए खेला। वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 91 पारियों में 20 अर्धशतक समेत 2629 रन बनाए हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ रहते हुए 2015 और 2017 में आईपीएल ख़िताब जीता।

वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

Lendl Simmons will always be remembered in the cricket history with this fantastic WC T20 Semi final performance #Simmons #ViratKohli #ViratKohli #PAKvsSL #BabarAzam

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी