चेन्नई सुपर किंग्स को हराना इस बार होगा बहुत मुश्किल, कमजोरी सिर्फ एक

WD Sports Desk

शनिवार, 22 मार्च 2025 (17:30 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स पिछली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अंतिम लीग मैच हारकर प्लेऑफ से बाहर हो गई थी। क्वालिफायर और फाइनल चेन्नई में ही था लेकिन घरेलू टीम की एक मैच की गलती उनको भारी पड़ गई नहीं तो 5 की जगह चेन्नई की टीम 6 खिताब जीत सकती थी। इस बार चेन्नई ने अपना कोर बचा कर रखा है और कुछ नए खिलाड़ी डगआउट में जोड़े हैं।

ताकत

सशक्त बल्लेबाजी

चेन्नई आईपीएल 2025 में रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में नई टीम और नए जोश के साथ उतरेगी। पिछले सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने से चूकने के बाद, सीएसके अपना दबदबा फिर से हासिल करने के लिए उत्सुक है। 65 पारियों में 41.75 की औसत और 137 की स्ट्राइक रेट से 2380 रन बनाने वाले गायकवाड़ सीएसके की बल्लेबाजी लाइनअप की मुख्य कड़ी होंगे।गायकवाड रचिन रवींद्र के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 140.46 है, जबकि गायकवाड़ का स्ट्राइक रेट 131.90 है। इससे आक्रामक शुरुआत का संकेत मिलता है। राहुल त्रिपाठी के नंबर 3 पर अजिंक्य रहाणे की जगह खेलने की उम्मीद है। शिवम दुबे और हमेशा भरोसेमंद एमएस धोनी की मौजूदगी वाली सीएसके का मध्यक्रम मैच को खत्म करने में अहम भूमिका निभाएगा।

बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी क्रम

एक दशक बाद रविचंद्रन अश्विन और चार साल बाद सैम कुरेन की वापसी से ऑलराउंडर विभाग को बढ़ावा मिलेगा, जिससे टीम को अमूल्य अनुभव मिलेगा। चेपक में सीएसके के लिए स्पिन एक अहम हथियार होगी। रवींद्र जडेजा, अश्विन और अफगानिस्तान के नूर अहमद की तिकड़ी बीच के ओवरों में विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी। इस बीच, तेज गेंदबाजी की अगुआई मथेशा पथिराना और कुरेन करेंगे, जिसमें पथिराना की डेथ ओवर यॉर्कर एक बड़ा खतरा साबित हो सकती है।

कमजोरी -

महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले की धार लगातार धीमे होती जा रही है। वह सिर्फ 9 से 10 गेंद खेलने लायक ही बचे हैं। लेकिन वह टीम में है क्योंकि टिकट उनके नाम पर ही बिकेंगे। ऐसे में ड्रेसिंग रुम में गुटबाजी चरम पर हो सकती है। ऐसे में खिलाड़ियों के बीच माहौल ठीक बनाए रखने के लिए कप्तान की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी।

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शेख रशीद, आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, दीपक हुडा, रचिन रवींद्र, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुरेन, डेवोन कॉनवे, एमएस धोनी, वंश बेदी, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, नूर अहमद, खलील अहमद.

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी