राशिद का आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ ही था जो उन्होंने चेन्नई में दिसम्बर 2016 में खेला था। यह उनका अपनी घरेलू जमीन पर पहला टेस्ट होगा। इस लेग स्पिनर ने इस वर्ष के शुरू में यॉर्कशायर के साथ सफेद बॉल से अनुबंध किया था लेकिन टेस्ट टीम में वापसी का संकेत मिलते देख उन्होंने लंकाशायर के खिलाफ मैच में खुद को उपलब्ध करने से इंकार कर दिया था।
टीम: जो रूट (कप्तान), एलेस्टेयर कुक, कीटन जेनिंग्स,डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, आदिल रशीद, सैम करेन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन। (वार्ता)