न्यूजीलैंड को पाकिस्तान से खेलने के लिए संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करना है जहां उसे अक्टूबर-नवंबर में तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन ट्वंटी-20 खेलने हैं। हालांकि दौरे का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुआ है। पीसीबी उम्मीद कर रहा था कि वह कीवी टीम को पाकिस्तान में ट्वंटी-20 चरण के लिए मना लेगा लेकिन न्यूजीलैंड ने इस पेशकश को ठुकरा दिया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने न्यूशब को कहा, कोई भी फैसला करते हुए अंत में हमें सुरक्षा रिपोर्टों को ध्यान में रखना पड़ता है। इस बात में कोई शक नहीं कि पीसीबी हमारे फैसले से निराश होगा। मुझे लगता है कि वे न्यूजीलैंड की टीम को अपने यहां आमंत्रित कर पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की वापसी की शुरुआत करना चाहते थे। लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताएं सर्वापरि हैं और वे हमारे फैसले को समझेंगे।