मुंबई को जीत के लिए 91 रन का लक्ष्य मिला था और उसके बल्लेबाजों जय बिस्ता ने नाबाद 49 रन और विक्रांत विलास औती ने 34 रन की पारियां खेलकर 24.2 ओवर में नौ विकेट पर 92 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। विक्रांत को पंकज राव ने आउट किया जिससे मुंबई सभी 10 विकेट से जीत बोनस अंक हासिल करने से चूक गया।