स्टंप तक कर्नाटक ने दूसरी पारी में 13 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए। इससे वह बड़ौदा से अब भी 98 रन से पीछे है। कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ 11 और करुण नायर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। बड़ौदा के लिए लुकमान मेरीवाला और भार्गव भट्ट ने 3-3 तथा ऋषि अरोठे और सोएब ताई ने 2-2 विकेट चटकाए। कर्नाटक के लिए श्रेयस गोपाल और शुभांग हेगडे ने 4-4 खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा। (भाषा)