जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका में अनूठे ‘थ्री टी क्रिकेट’ के जरिए 27 जून से क्रिकेट फिर शुरू होगा। इस टूनार्मेंट में तीन टीमें सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में एक मैच खेलेंगी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के बयान के अनुसार पहले सोलिडेरिटी कप में तीन टीमें भाग लेंगी। मार्च में कोरोनावायरस महामारी के कारण खेल बंद होने के बाद से यह पहला लाइव खेल आयोजन होगा।
नए प्रारूप के तहत दक्षिण अफ्रीका के 24 शीर्ष क्रिकेटर तीन टीमों में होंगे। ये टीमें ईगल्स, किंगफिशर्स और काइट्स हैं जिनके कप्तान क्रमश: एबी डिविलियर्स, कैगिसो रबाडा और क्विंटोन डिकॉक हैं। सीएसए के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ का मानना है कि नए प्रारूप से खेल का रोमांच लौटेगा।
उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका में और दुनिया भर में लंबे समय से क्रिकेट नहीं हो रहा है। खिलाड़ी भी मैदान पर लौटने को बेताब हैं। यही वजह है कि हम सोलिडेरिटी कप को लेकर इतने उत्साहित हैं।’ इसके जरिए ‘द हार्डशिप फंड’ के लिए पैसा भी जुटाया जाएगा।
मैच में 18-18 ओवर के दो हाफ होंगे। हर टीम को 12 ओवर मिलेंगे जो छह छह ओवर में बंटे होंगे। ये छह छह ओवर अलग अलग टीमें फेकेंगी। ड्रॉ से तय होगा कि पहले बल्लेबाजी कौन करेगा।