सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) द्वारा शुक्रवार को जारी इस पुस्तिका में पेशेवर क्रिकेट से संबंधित विभिन्न विषयों को 10 भागों में बांटा गया है, जो युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेगी।
इसके पहले भाग में अपने शरीर को जानें, दूसरे भाग में खाने को लेकर, तीसरे भाग में चोट से उबरने के लिए खिलाड़ियों को क्या-क्या करना चाहिए, चौथे भाग में अपने दिमाग और भावनाओं को कैसे काबू रखना है, पांचवें भाग में मानसिक एवं भानात्मक चीजों से कैसे बाहर आना है के बारे में बताया गया है।
पुस्तिका के छठे भाग में कानूनी और वाणिज्यिक अधिकारों और दायित्वों के बारे में, सातवें भाग मे पैसों का कैसे प्रबंध करना है, आठवें भाग में मीडिया से कैसे बातचीत करनी है और सोशल मीडिया से कैसे खुद को बचाए रखना है के बारे में भी बताया गया है।