वॉर्नर चाहते हैं टीम 'एशेज' से पहले लय में आ जाए

Webdunia
बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (18:38 IST)
बेंगलुरु। वनडे सीरीज भले ही उनके हाथों से निकल गई हो लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वॉर्नर ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ वापसी करने की कोशिश करना नहीं छोड़ेगी और आगामी एशेज से पहले लय में आना चाहेगी।
 
मौजूदा विश्व चैंपियन को मेजबानों के हाथों शुरुआती 3 मैचों में हार से 5 मैचों की सीरीज गंवानी पड़ी। लेकिन स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली टीम अंतिम 2 वनडे और फिर 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एशेज से पहले प्रभावित करना चाहेगी, जो 23 नवंबर से ब्रिसबेन में शुरू हो रही है।
 
वॉर्नर ने गुरुवार को यहां होने वाले चौथे वनडे की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सीरीज हारना निराशाजनक है, क्योंकि हम अपने देश के लिए खेलते हैं और हम यही करना पसंद करते हैं जिसमें हमें बहुत मजा आता है। सम्मान दांव पर है। 
 
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इसके बाद हमें 3 टी-20 मैच भी खेलने हैं और हम इसमें अच्छा करने की कोशिश करेंगे। हमें बचे हुए वनडे मुकाबलों और टी-20 मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा ताकि एशेज से पहले हम लय में आ सकें। 
 
इस गंवाई श्रृंखला के बारे में वॉर्नर ने कहा कि मेहमान टीम को इस बार भारत में परिस्थितियों से सांमजस्य बिठाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
 
उन्होंने कहा कि अपनी बात करूं तो यह भारत में पहली वनडे सीरीज है इसलिए पहली बार यहां आकर 2 नई सफेद गेंद से वनडे खेलना बहुत अलग था। पहले 2 मैच काफी अलग रहे। (वार्ता)
अगला लेख