अबुधाबी। सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने शतक से सिर्फ सात रन से चूक गए लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज उन्होंने श्रीलंका को संकट से निकाला।
करुणारत्ने 93 रन बनाकर रन आउट हो गए लेकिन उन्होंने टीम को तीन विकेट पर 61 रन से चार विकेट पर 227 रन तक पहुंचाया। इससे पहले शेख जाएद स्टेडियम की पिच पर श्रीलंका ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था।
करुणारत्ने ने कप्तान दिनेश चांदीमल के साथ 100 रन की कीमती साझेदारी की। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर चांदीमल 60 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि निरोशन डिकवेला ने 42 रन बना लिए थे। दोनों ने पांचवें विकेट की नाबाद साझेदारी में 66 रन जोड़े।
चांदीमल को यासिर शाह की गेंद पर पगबाधा आउट दिया था, लेकिन अंपायर ने यह फैसला बदल दिया। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाए, जबकि डिकवेला ने पांच चौके और एक छक्का लगाया।
शाह ने 59 रन देकर दो विकेट लिए जबकि हसन अली को एक विकेट मिला। श्रीलंका ने आखिरी दो सत्र में वापसी की जब करुणारत्ने करीब पौने पांच घंटे क्रीज पर डटे रहे। वे तेजी से एक रन चुराने के प्रयास में चांदीमल के साथ गलतफहमी का शिकार हो गए। शाह ने सुबह लाहिरू तिरिमन्ने के रूप में अपना 150वां टेस्ट विकेट लिया। (भाषा)