शशांक मनोहर की जगह लेना चाहते हैं ईसीबी चैयरमैन कॉलिन ग्रेव्स

शुक्रवार, 1 मई 2020 (21:20 IST)
लंदन। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के चैयरमैन कॉलिन ग्रेव्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन शशांक मनोहर की जगह लेना चाहते हैं। ग्रेव्स का ईसीबी के चैयरमैन पद का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है।
 
हालांकि उनका कार्यकाल नवंबर 2020 तक था लेकिन उन्होंने आईसीसी चैयरमैन बनने की इच्छा के कारण अगस्त में अपना पद छोड़ने का ऐलान कर दिया। ग्रेव्स की जगह इयान वाटमोर ईसीबी के चैयरमैन बनेंगे। उनकी नियुक्ति को इस महीने के अंत में होने वाली वार्षिक आम सभा बैठक में मंजूरी दे दी जाएगी। 
 
ग्रेव्स ने कहा, 'द हंड्रेड टूर्नामेंट के अगले साल तक स्थगित होने के बाद मैंने अपने कार्यकाल की समीक्षा की और बोर्ड से निवेदन किया कि मैं 31 अगस्त को अपने पद से मुक्त होना चाहता हूं।' उन्होंने कहा, 'यह बोर्ड औऱ क्रिकेट दोनों के लिए जरुरी है कि वाटमोर को इस पद पर नियुक्त करना चाहिए। 
 
मुझे इसमें कोई शक नहीं कि खेलों में उनका अनुभव इस कठिन दौर में बोर्ड के काम आएगा।' गौरतलब है कि बोर्ड की सालाना आम बैठक 12 मई को होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इसे इस महीने के अंत में कराने का फैसला किया गया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी