टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करने वाले इंग्लैंड ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट पर 149 रन ही बनाने दिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से राचेल हेन्स ने सर्वाधिक 65 रन बनाए जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल है। इंग्लैंड की तरफ से मध्यम गति की गेंदबाज जेनी गुन ने 3 तथा शाइवर ने 2 विकेट लिए।
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 3 ओवर शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया। शाइवर ने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया तथा 43 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए। उन्होंने ब्यूमोंट (44 गेंदों पर नाबाद 58) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 गेंदों पर 116 रन की अटूट साझेदारी की जिससे इंग्लैंड ने 17 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन बनाकर जीत दर्ज की।
महिला बिग बैश लीग में खेलने वाली ब्यूमोंट और शाइवर ने आसानी से रन बटोरे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उन पर किसी तरह का प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। इन दोनों ने तब जिम्मेदारी संभाली जबकि इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 134 रन था। शाइवर ने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्हें मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। ब्यूमोंट की पारी में 8 चौके शामिल हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल 3 बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे। कप्तान हेन्स के अलावा सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली (23 गेंदों पर 31) और एशलीग गार्डनर (16 गेंदों पर 28 रन) ही कुछ योगदान दे पाए। यह ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में पहली हार है। उसने पहले मैच में गुरुवार को भारत को 6 विकेट से हराया था। (भाषा)