ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एल्गर ने ठोंका नाबाद शतक

शुक्रवार, 23 मार्च 2018 (00:44 IST)
केपटाउन। ओपनर डीन एल्गर (नाबाद 121) के शानदार शतक से दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को पहली पारी में स्टंप्स तक आठ विकेट खोकर 266 रन बना लिए। पारी की शुरुआत करने वाले एल्गर दिन की समाप्ति तक क्रीज पर डटे हुए हुए हैं।


एल्गर ने अब तक 253 गेंदों का सामना किया है और अपनी शतकीय पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया है। एल्गर ने हाशिम अमला 31 के साथ दूसरे विकेट के लिए 86 और एबी डीविलियर्स 64 के साथ तीसरे विकेट के लिए 128 रन की शानदार साझेदारी की।

दक्षिण अफ्रीका एक समय दो विकेट पर 220 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में था, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए 37 रन के अंतराल में छह विकेट झटक लिए।

पैट कमिंस ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 21 ओवर में 64 रन देकर चार विकेट झटक लिए। जोश हेजलवुड को 37 रन पर दो विकेट मिले। एल्गर के साथ स्टंप्स तक कैगिसो रबाडा छह रन बनाकर क्रीज पर थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी