बशीर की जगह 35 साल का स्पिनर खेलेगा चौथा टेस्ट, इंग्लैंड ने चौॆकाया

WD Sports Desk

मंगलवार, 22 जुलाई 2025 (12:28 IST)
ENGvsIND इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 23 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए सोमवार को चोटिल ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की जगह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज लियाम डॉसन को एकादश में शामिल किया।
इंग्लैंड पांच मैच की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 से आगे है जिसने हेडिंग्ले और लॉर्ड्स में क्रमशः पहला और तीसरा टेस्ट जीता था। भारत ने एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट जीता था।

बशीर तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के एक शक्तिशाली ड्राइव को रोकने की कोशिश में बाएं हाथ की तर्जनी में फ्रेक्चर के बाद श्रृंखला के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। बशीर की सर्जरी भी हो चुकी है।ऑफ स्पिनर बशीर ने तीसरे टेस्ट में अंतिम विकेट लेकर इंग्लैंड को 22 रन से करीबी जीत दिलाई थी।

बशीर के बाहर होने के कारण 35 वर्षीय डॉसन की टीम में वापसी हुई जिन्होंने अपने तीन टेस्ट मैच में से पिछला टेस्ट जुलाई 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। काउंटी क्रिकेट में प्रभावी प्रदर्शन के बाद डॉसन की टीम में वापसी हुई है।

इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। भारत के खिलाफ 2016 में चेन्नई में टेस्ट डेब्यू करने वाले डॉसन ने अपना पिछला और तीसरा टेस्ट जुलाई 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। लेकिन हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करके उन्होंने अंतिम एकादश मे जगह बनाई है। उनके लिए अच्छी बात यह है कि वह गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

उन्होंने हैंपशायर की तरफ से खेलते हुए इस सीजन में नौ मैचों की 14 पारियों में 44.66 की औसत से अपनी टीम की तरफ़ से सर्वाधिक 536 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने नौ मैचों में 21 विकेट भी लिए हैं। पिछले सीजन भी वह अपनी काउंटी के लिए दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज (956 रन) और दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज (54 विकेट) थे।

Our XI for the fourth Test is here

One change from Lord's

— England Cricket (@englandcricket) July 21, 2025
इंग्लैंड की एकादश:जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स और जोफ्रा आर्चर।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी