सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान परिसर में आयोजित अधिवेशन के मुख्य अतिथि लामा ने विश्व युद्ध के दौरान हुए सामूहिक नरसंहारों का जिक्र करते हुए कहा कि सोमवार को उससे भी ज्यादा खतरनाक स्थिति उन्हें नजर आ रही है। परमाणु हथियारों के जमा करने की विश्वव्यापी होड़ से मानव के सामूहिक विनाश की इबारत लिख दी है वहीं इससे पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि दुनियाभर में तेजी बढ़ते तापमान और पीने के पानी की लगातार कमी के लिए परमाणु हथियारों की होड़ काफी हद तक जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि परमाणु हथियार विश्व मानव समुदाय पर हर प्रकार से नुकसानदेह है। इसलिए तत्काल कोई समय सीमा तय कर उसे नष्ट करने के लिए ठोस प्रयास शुरू कर देना चाहिए। (वार्ता)