नई नवेली इंग्लैंड टीम के सामने भी पाक पस्त, 0 पर गंवाए 2 विकेट खूब उड़ी खिल्ली

Webdunia
गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (19:04 IST)
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज से तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है। दोनों के बीच पहला मुकाबला कार्डिफ में खेला जा रहा है। जहां मैच की शुरुआत मेजबान इंग्लैंड के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के साथ हुई।    

इंग्लैंड के लिए पहले गेंदबाजी करने का फैसला एकदम सही साबित हुआ और पहली तीन गेंद पर पाकिस्तान ने अपने दो बड़े विकेट खो दिए। पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज शाकिब महमूद ने इमाम उल हक और तीसरी गेंद पर कप्तान बाबर आजम को शून्य पर आउट कर पाक ड्रेसिंग रूम में खलबली मचा दी।

पाकिस्तान अभी दो विकेट के सदमे से बाहर भी निकल पाया था कि तभी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान भी 13 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। रिजवान की विकेट लेविस ग्रेगोरी के खाते में आई। इसके बाद शाकिब महमूद ने सौद शकील (5) को आउट कर मेहमान टीम को चौथा नुकसान पहुंचाया। जबकि शोएब मकसूद (19) रन आउट होकर मैदान से बाहर गए।

पाकिस्तान अपनी आधी टीम सिर्फ 79 रनों के स्कोर पर गंवा दी थी। जैसे-जैसे पाक टीम के विकेट गिर रहे थे, वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर भी टीम का खूब मजाक उड़ाया जा रहा था।

मॉर्गन की जगह ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को कप्तानी सौंपने का फैसला किया गया है जिन्हें पहले अंतिम ग्यारह में जगह भी नहीं मिली थी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख