पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक चुनेंगे पाक टीम, बने PCB के चीफ सिलेक्टर

Webdunia
मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (12:50 IST)
Pakistan Cricket Board पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक को दोबारा अपना मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया। पूर्व कप्तान इंजमाम का मुख्य चयनकर्ता के रूप में यह दूसरा कार्यकाल होगा। इंजमाम ने इससे पहले 2016 से 2019 के बीच मुख्य चयनकर्ता की भूमिका निभाई थी।

इंजमाम ने आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए भी पाकिस्तान टीम का चयन किया था। इस पूर्व कप्तान को अब चार साल बाद एक और विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम का चयन करना है।विश्व कप के अलावा इंजमाम को 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाले एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान टीम का चयन करना है।

पाकिस्तान के नवनियुक्त मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से जुड़े विदेशी कोच मिकी आर्थर और ग्रांट ब्रैडबर्न को उनके पदों पर बनाए रखना चाहते हैं और उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी) से कह दिया है कि उन्हें इन दोनों के साथ काम करने में किसी तरह की परेशानी नहीं है।

दक्षिण अफ्रीका के रहने वाले आर्थर को इस साल अप्रैल में टीम का निदेशक नियुक्त किया गया था जबकि ब्रैडबर्न को मई में मुख्य कोच बनाया गया था। अटकलें लगाई जा रही थी कि क्रिकेट तकनीकी समिति इन दोनों के कार्यकाल को सीमित कर सकती है। इस समिति में इंजमाम और मिस्बाह उल हक भी शामिल हैं।

पीसीबी सूत्रों के अनुसार इंजमाम ने इन दोनों को बनाए रखने के लिए बोर्ड के प्रमुख जका अशरफ और तकनीकी समिति के अध्यक्ष मिस्बाह को मनाने में अहम भूमिका निभाई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख