वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं ऋतुराज गायकवाड़, वनडे टीम में भी हुए शामिल

शुक्रवार, 23 जून 2023 (17:22 IST)
BCCI ने शुक्रवार को West Indies दौरे के लिए Test और ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है और टीम में BCCI ने काफी बड़े बदलाव किये हैं। WTC Final में एक ख़राब प्रदर्शन के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई है। उनकी जगह अब Ruturaj Gaikwad को भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) में लाया गया है।

Indian Premier League (IPL) में बढ़िया प्रद्रशन करने के बाद अब Ruturaj Gaikwad को भारतीय टेस्ट और ODI टीम में शामिल कर दिया है। उनका नाम WTC Final में भी स्टैंड बाय प्लेयर को रूप में शामिल किया गया था लेकिन वे अपनी शादी के चलते फाइनल का हिस्सा नहीं बन पाए।

आईपीएल में रुतुराज ने लोगों को अपने आक्रमक प्रदर्शन से बेहद खुश किया है अब भारतीय क्रिकेट फेन्स चाहेंगे कि वे भारतीय टीम के लिए उस से भी ज़्यादा अच्छा प्रदर्शन करे जो उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम Chennai Super Kings (चेन्नई सुपर किंग्स) के लिए किया है।

हालांकि अभी तक ऋतुराज गायकवाड़ को सिर्फ 1 बार वनडे मैच खेलने का मौका मिला है जिसमें उन्होंने सिर्फ 19 रन बनाए थे, यह मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था। वहीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 9 मैचों में 135 रन बनाए हैं जिसमें से 57 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। टेस्ट क्रिकेट में उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा ही करेंगे।पहला टेस्ट 12 जुलाई से 16 जुलाई तक डोमिनिका में और दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से 24 जुलाई तक त्रिनिदाद में खेला जाएगा। पहला वनडे 27 जुलाई, दूसरा 29 जुलाई और तीसरा वनडे 1 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैच भी खेले जाएंगे।

भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (वीसी), शार्दुल ठाकुर, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी