फिर वापसी हुई संजू सैमसन की, वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे टीम में हुए शामिल
शुक्रवार, 23 जून 2023 (16:43 IST)
Sanju Samson संजू सैमसन आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI Series वनडे सीरीज में शामिल हुए थे जो टी-20 विश्वकप 2022 के ठीक पहले खेला गया था। अब एक बार फिर संजू सैमसन को वनडे टीम में जगह मिली है और उनको वेस्टइंडीज जाने वाली वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है। संजू सैमसन सफेद गेंद के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज माने जाते हैं और उनको अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय के बाद वनडे क्रिकेट टीम में भी शामिल किया गया है।
संजू सेमसन ने 11 ODI मैचों में 66 की औसत के साथ 330 बनाए जिसमे 2 अर्धशतक भी शामिल है। उनका सर्वाधिक स्कोर 86 रहा है।
7 साल पहले हुआ था डेब्यू फिर भी खेले हैं मुट्ठी भर मैच
किशोरावस्था में ही अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले सैमसन ने 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया लेकिन तब से केरल के इस क्रिकेटर ने अब तक सिर्फ 11 वनडे और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले ही खेले हैं।
सैमसन को अंतत: हाल में आयरलैंड, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के दौरे पर जाने वाली दूसरे दर्जे की भारतीय टीम में जगह मिली इस कारण टी-20 की संख्या दोहरे अंक में गई, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल होने के कारण वनडे की संख्या भी इस ही साल दोहरे अंक में पहुंची। वहीं साल 2021 में श्रीलंका से खेले गए 3 वनडे और टी-20 भी इसमें शामिल हैं।
We need Sanju Samson as a finisher at least in ODIs. Give him more chances, back him, you will never regret. He is such a nice guy who handles the pressure well like MSD and can go hard at any point against any bowler fearlessly. Grow him @BCCI@IamSanjuSamsonpic.twitter.com/CwHsJYQ5aA
टीम इंडिया में विकेटकीपरों की भरमार के कारण बाहर बैठते रहे संजू
फिलहाल तो दुर्घटनाग्रस्त ऋषभ पंत का रिहैबिलिटेशन चल रहा है तो वह चयन की तस्वीर में ही शामिल नहीं है।
यूएई में हुए एशिया कप 2022 में एक बार फिर नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए उन्हें जगह खाली की थी। ऋषभ पंत एक ऐसे विकेटकीपर हैं जो 3 से 4 बार टीम इंडिया को हार से जीत की दहलीज पर ले गए हैं।
उनको हटाकर टीम संजू सैमसन को नहीं ले सकती थी लेकिन बुरे फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल की जगह संजू सैमसन को खिलाया जा सकता था।
इसके साथ ही दिनेश कार्तिक एक फिनिशर बन चुके थे जो अंत में आकर टीम को नाजुक स्थिति में भी मैच जिताते थे। आईपीएल में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन सलामी बल्लेबाजी करते थे जहां एक से एक दावेदार थे। यही कारण था कि उनको सिर्फ दूसरे दर्जे की टीम इंडिया में ही मौका मिल पाता था।
फॉर्म केएल राहुल का भी कुछ खास नहीं है लेकिन उनको वनडे में मौका देकर चयनकर्ता थोड़ी नरमी बरत रहे हैं। साथ ही दिनेश कार्तिक का करियर अब लगभग खत्म हो गया है। यह कहा जा सकता है कि अब संजू सैमसन के लिए स्थिति बेहतर हो गई है और उनको लगातार मौके मिलने की उम्मीद है।
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (वीसी), शार्दुल ठाकुर, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।