जोश में होश खो बैठे शोएब अख्तर, पैंजा लड़ाना है लिखकर किसी और बाबर आजम को किया टैग (वीडियो)
मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (12:22 IST)
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर मैदान पर अपने जोशीले तेवर के लिए जाने जाते थे। कई बार मैदान पर जोश के साथ वह होश खो बैठते थे और गेंद की लाइन लेंग्थ बिगड़ जाती थी या फिर गेंद वाइ़़ड हो जाती थी जो कीपर के पकड़ने की बस की बात नहीं रहती थी।
मैदान के बाहर ट्विटर पर भी उनसे यह गलती हो गई। न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया है। इस बात से खिन्न शोएब ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया और कहा कि भारत पाकिस्तान से बड़ा होने वाला है न्यूजीलैंड पाकिस्तान का मैच।
So England also refuses.
Its ok guys, see you all at the T20 World Cup. Specially @BLACKCAPS.
Ab painja laganay ka time aa gaya hai. Chorna nahi hai ab @babarazam .
उन्होंने कहा कि इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ गुस्सा उतारना है और पेंजा लड़ाना है लेकिन उन्होंने बाबर आजम को टैग करने की बजाए किसी और ही बाबर आजम को टैग कर डाला जिससे उनकी ट्विटर पर काफी खिल्ली उड़ी। जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का आधिकारिक अकाउंट ट्विटर पर मौजूद है उसके बाद भी शोएब ने यह गलती की।
look whom he has tagged at the place of real babar azam
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के बाद अब इंग्लैंड ने सोमवार को अपनी पुरुष और महिला टीमों का अगले महीने का पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया। न्यूजीलैंड ने तीन दिन पहले ही सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला रद्द कर दी थी।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इस सप्ताहांत विचार विमर्श करने के बाद दौरा रद्द करने का फैसला किया। यह इंग्लैंड का 2005 के बाद पहला पाकिस्तान दौरा होता।
ईसीबी ने बयान में कहा, ईसीबी बोर्ड ने इंग्लैंड की महिला और पुरुष टीमों के पाकिस्तान में होने वाले मैचों को लेकर इस सप्ताहांत चर्चा की और हम पुष्टि कर सकते हैं कि बोर्ड ने अनिच्छा से अक्टूबर में होने वाले दोनों टीमों के दौरे को रद्द करने का फैसला किया है।
इसमें कहा गया है, हमारे खिलाड़ियों की मानसिक और शारीरिक सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और अभी हम जिस दौर से गुजर रहे हैं उसमें यह और महत्वपूर्ण हो गया है।
बयान में कहा गया है, हम जानते हैं कि उस क्षेत्र में यात्रा करने को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं तथा दौरा जारी रखने से खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ता जो कोविड के प्रतिबंधित वातावरण में पहले से दबाव झेल रहे हैं।
न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को रावलपिंडी में पहला वनडे शुरू होने से कुछ देर पहले अपनी सरकार की सुरक्षा चेतावनी के कारण दौरा रद्द करने का फैसला किया था। पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था कि इसका इंग्लैंड के दौरे पर प्रभाव पड़ सकता है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नव नियुक्त अध्यक्ष रमीज राजा ने ईसीबी के फैसले पर निराशा व्यक्त की।राजा ने ट्वीट किया, इंग्लैंड का अपनी प्रतिबद्धता से हटने और अपने क्रिकेट समुदाय के एक सदस्य से वादा पूरा न करने से निराश हूं जबकि इस समय हमें इसकी सबसे अधिक जरूरत थी।