सरफराज खान ने दिया ड्रेसिंग रूम को धोखा, कोच गौतम का गंभीर आरोप

WD Sports Desk

बुधवार, 15 जनवरी 2025 (18:02 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम की ड्रेसिंग रुम में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। मेलबर्न की हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रुम से कई खबर लीक हुई थी जिसके कारण कोच गौतम गंभीर को बहुत बुरा लगा था।

गौरतलब है कि मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद कोच गौतम गंभीर खिलाड़ियों पर खासा गुस्सा हो गए थे। सूत्रों के हवाले से उन्होंने ऋषभ पंत को गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलने पर लताड़ा था। यह सब बातें सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी।

लेकिन जब गौतम गंभीर से सवाल ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सिडनी टेस्ट से पहले प्रेस वार्ता में पूछा तो उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रुम की बातें लीक नहीं करनी चाहिए।

आज यह बात सोशल मीडिया पर सामने आ रह हीै कि गौतम गंभीर ने समीक्षा बैठक में नए नवेले बल्लेबाज सरफराज खान का नाम लिया है। जिन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेला।

Gambhir took the name of Sarfaraz Khan for leaking dressing room chats in the BCCI meeting and we are up for another drama in Indian Cricket.  pic.twitter.com/CWVA9vmnuz

— Div (@div_yumm) January 15, 2025

The source told BCCI that the one who's leaking is FAT and from Mumbai lobby!

And it's Sarfaraz who was sacrificed  https://t.co/0wq4tG4xo2

— Pandemic Pep™️ (@afc_anubhav) January 15, 2025

No wonder Sarfaraz came back home with injured ribs  https://t.co/9PoEgCR0LM

— Saurabh Malhotra (@MalhotraSaurabh) January 15, 2025

Gautam Gambhir aur Sarfaraz khan  pic.twitter.com/KF9G6RMcLF

— Byomkesh (@byomkesbakshy) January 15, 2025

According to Gautam Gambhir Sarfaraz Khan : pic.twitter.com/xl0nOt9SCJ

— chintubaba (@chintamani0d) January 15, 2025

pic.twitter.com/VkmelnirbK

— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) January 15, 2025
सरफराज खान ने लंबे इंतजार के बाद पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था। उन्होंने बैंगलूरू ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। आधा दर्जन टेस्ट मैचों में उन्होंने 37 की औसत से 371 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने सर्वाधिक 150 रन बनाए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी