सैलरी कटेगी, टीम बस के साथ चलना होगा, BCCI खिलाड़ियों पर सख्त

WD Sports Desk

बुधवार, 15 जनवरी 2025 (12:28 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के विश्वसनीय सूत्रों से यह खबर आना शुरु हुई कि क्रिकेटरों की पत्नियों को भारतीय टीम के दौरे पर 2 हफ्ते से ज्यादा रुकना निशेध होगा। इसके साथ ही एक और खबर सामने आ रही है।

खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर वेतन में कटौती का भी प्रावधान बोर्ड ने जोड़ा है। यह कैसे अमल में लाया जाएगा यह देखना दिलचस्प होगा।

इसके अलावा टीम के कई खिलाड़ी बस में सफर करने से कतराते हुए पाए गए हैं। अब टीम बस में सफर करना अनिवार्य बना दिया गया है। इसका मतलब यह है कि भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को टीम होटल से स्टेडियम तक और फिर स्टेडियम  से टीम होटल तक बस में ही सफर करना पड़ेगा।

 NEW GUIDELINES FROM BCCI.

- Cricketers' wives will not be able to stay for the entire tour.
- A cricketer's family can stay for a maximum of 2 weeks during a 45 day tour.
- Every player needs to travel by team bus, separate travelling not allowed. (Abhishek Tripathi). pic.twitter.com/ysCyHRguCO

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 14, 2025
खासकर दौरों पर जब यह खबर आती है कि अमुक खिलाड़ी बाद में टीम से जुड़ेगा, यह  इस तरह का कुशासन रोकने के लिए उठाया गया एक संभवत कदम लगता है।

 PAY CUT INTRODUCTION...!!!

- A suggestion has been mooted at the review meeting to introduce performance based variable pay structure for players.

- It is to ensure players are more accountable and if warranted, face a paycut based on performance. (Express Sports). pic.twitter.com/e4vZy9E2Do

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 14, 2025
सूत्रों के अनुसार यह सारे कदम भारतीय क्रिकेट टीम की समीक्षा बैठक के दौरान लिए गए। इसके पीछे कोच गौतम गंभीर का हाथ बताया जा रहा है जो टीम की सितारा संस्कृति के खिलाफ है।हालांकि अगर यह नियम अमल में आ भी जाता है तो बोर्ड इस पर शायद ही कोई पुष्टि आने वाले महीनों में देगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी