गौतम गंभीर ने रखी BCCI के सामने बड़ी मांग, इस छोटे देश के ऑलराउंडर को चाहते हैं अपने साथ

WD Sports Desk

गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (14:29 IST)
Gautam Gambhir Ryan Ten Doeschate : राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का मुख्य कोच चुना गया है लेकिन अब तक सपोर्ट स्टाफ में कौन रहेगा उसका चुनाव नहीं किया गया है। मुख्य कोच के पास अधिकार होता है कि वो अपना कोचिंग स्टाफ चुन सकता है और पिछले कुछ सालों से BCCI भारतियों को ही प्राथमिकता देता आ रहा है लेकिन इस बार कुछ अलग हो सकता है।

गौतम गंभीर ने टीम के बैकरूम स्टाफ में 44 वर्षीय डच क्रिकेटर रयान टेन डसखाटे (Ryan Ten Doeschate) को शामिल करना चाहते हैं। यह मांग उन्होंने BCCI के सामने रखी है लेकिन आखिरी फैसला BCCI का ही होगा। नीदरलैंड्स के पूर्व क्रिकेटर रयान टेन डसखाटे ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को जीत दिलाने में एक अहम भूमिका निभाई है, वे KKR के फील्डिंग कोच थे।


ALSO READ: 7 विकेट लेकर एंडरसन के विदाई टेस्ट में सुर्खियां बटोरी पहला टेस्ट खेल रहे इस गेंदबाज ने (Video)

रयान 2011 से 2015 तक गंभीर के नेतृत्व वाली केकेआर का भी हिस्सा थे। रयान के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है, वे  कैरेबियन प्रीमियर लीग, मेजर लीग क्रिकेट और ILT20 में भी केकेआर की सहायक कंपनियों के साथ भी काम करते हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह होगी कि BCCI टी दिलीप को फील्डिंग कोच के रूप में बनाए रखना चाहता है तो रयान को सहायक कोच की भूमिका मिल सकती है लेकिन एक और समस्या यह है कि सहायक कोच के लिए अभिषेक नायर का भी नाम सामने आ रहा है जो KKR में सहायक कोच थे।

KKR के लिए भी मुश्किलें तो खड़ी होंगी क्योंकि गौतम के जाने के बाद और बड़े नाम उनके स्टाफ से जाना एक बड़ा अंतर पैदा करेगा, हालांकि कोलकाता मैनेजमेंट को अपने स्टाफ को भारतीय टीम के हित में काम करते देख ख़ुशी ही होगी। 
 
रयान टेन डसखाटे का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था, इस ऑलराउंडर ने नीदरलैंड्स के लिए 33 वनडे और 24 टी20 मैच खेले हैं। रयान ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। नीदरलैंड्स के लिए उन्होंने ODI में उन्होंने 1541 रन और T20 में 533 रन बनाए हैं। 


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी