दिलीप घोष की बढ़ी मुश्किलें, ममता पर टिप्पणी को लेकर प्राथमिकी दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 28 मार्च 2024 (12:10 IST)
Case registered against Dilip Ghosh : पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष के खिलाफ कोलकाता के दुर्गापुर थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई गई है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने बनर्जी पर अपनी टिप्पणियों के लिए बुधवार को माफी मांग ली थी। उनकी टिप्पणियों से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया था।

ALSO READ: ममता बनर्जी पर टिप्पणी से मुश्किल में दिलीप घोष, नड्डा के स्पष्‍टीकरण मांगने पर क्या बोले?
 
आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज : अधिकारी ने कहा कि घोष के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की 'शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने' और 'किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से शब्द, इशारा या कृत्य' से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बनर्जी पर अपनी टिप्पणियों के लिए बुधवार को माफी मांग ली थी। उनकी टिप्पणियों से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी