टीम चयन में मुझको को कर दिया जाता था अलग थलग, इस्तीफा देने के बाद गिलेस्पी ने किया खुलासा

WD Sports Desk

शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (15:37 IST)
Jason Gillespie Pakistan Cricket Board : जैसन गिलेस्पी ने दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम के चयन में सलाह नहीं लिए जाने के कारण पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच का पद छोड़ दिया है।
 
जानकार सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के कुछ अधिकारियों ने गिलेस्पी के लिए काफी परेशानियां खड़ी कर दी थी। गिलेस्पी को एक महीना पहले ही सफेद गेंद की टीमों के मुख्य कोच के पद की भी पेशकश की गई थी।
 
सूत्र ने कहा ,‘‘ हालात ऐसे बनाए गए कि आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर गिलेस्पी को टीम से जुड़े अधिकांश फैसलों से अलग रखा गया।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ उनके अनुरोध के बावजूद बोर्ड ने हाई परफार्मेंस कोच टिम नीलसन के करार को आगे नहीं बढाया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम उनसे मशविरा किये बिना चुन ली गई।’’

ALSO READ: सचिन की दोस्ती, शराब की लत, पत्नी से संबंध, विनोद कांबली ने तोड़ी चुप्पी, दिए सारे जवाब
सूत्र ने कहा ,‘‘ गिलेस्पी इस बात से खुश नहीं थे कि नीलसन का करार आगे नहीं बढाया गया। बोर्ड ने सीमित ओवरों के प्रारूप के अंतरिम कोच और सीनियर चयनकर्ता आकिब जावेद की सिफारिश पर उनकी जगह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से शाहिद इस्लाम को सहयोगी स्टाफ में चुना।’’
 
इससे पहले सीमित ओवरों की टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने भी इस्तीफा दे दिया था।  (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी