52 साल से अधिक की उम्र के हैरी ने एक कॉर्पोरेट मैच में मात्र 74 गेंदों पर 210 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 19 छक्के और 21 चौके उड़ाए। हैरी ने दिल्ली के परमार्थ खेल मैदान पर शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में न केवल दोहरा शतक बनाया, बल्कि दसवें विकेट के लिए 260 रनों की साझेदारी भी की।
हैरी ने इससे पहले 2010 में मात्र 25 गेंदों पर 104 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली थी। हैरी का मानना है कि खेलों में जब किसी के अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा और जूनून हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती है। इस मुकाबले में जोश्ना क्रिकेट क्लब ने 387 रन बनाए, जिसमें मृदुल आर्य ने 132 और रामा जोशना ने 119 रनों का योगदान दिया।