गुजरात ने जीता टॉस, अहमदाबाद में पंजाब के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

WD Sports Desk

मंगलवार, 25 मार्च 2025 (19:14 IST)
GTvsPBKS गुजरात टाइटंस (GT) ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के पांचवें मुकाबले में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।आज यहां गुजराज टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया।टाॅस के बाद गिल ने कहा कि यहां पर ओस रहेगी इसी वजह से गेंदबाजी चुनी है। उन्होंने कहा कि आज के मैच में चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर खेल रहे है।

वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो गेंदबाजी ही चुनते। नई फ्रैंचाइजी हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है, लेकिन यहां कई जाने-पहचाने चेहरे भी हैं, पोंटिंग टीम में प्रमुख कोच हैं। टीम के पास कई ऑलराउंडर है। आज टीम में एक स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज है।(एजेंसी)

 Toss @gujarat_titans have won the toss and opted to bowl first against @PunjabKingsIPL.

Updates  https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS pic.twitter.com/7GUAOWuOeR

— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

पंजाब किंग्स एकादश: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतउल्लाह उमरजई, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल

गुजरात टाइटंस एकादश: शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी