हार्दिक पांड्या अब ग्लेन मैक्सवेल से भी बेहतर टी-20 ऑलराउंर, रैंकिंग में पछाड़ा

बुधवार, 21 सितम्बर 2022 (19:14 IST)
हार्दिक पांड्या ने बुधवार को अपने टी-20 करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया था। हालांकि 30 गेंदो में 71 रनों की यह पारी भी भारत को हार से नहीं बचा पाई थी।

आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मोहाली टी20 मैच में खेली गयी 71(30) रन की नाबाद पारी की बदौलत बल्लेबाजों की सूची में 22 पायदान की छलांग लगाकर 65वां स्थान हासिल किया।

पांड्या अब हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में ग्लेन मैक्सवेल को पछाड़कर पांचवें स्थान पर आ गये हैं। अक्षर पटेल (17 रन, तीन विकेट) ने भी गेंदबाजों की फहरिस्त में 57 पायदान की छलांग के साथ 33वां स्थान हासिल किया।

इसके अलावा भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।

आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार सूर्यकुमार 780 रेटिंग पॉइंट के साथ टी20 बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि 771 पॉइंट के साथ बाबर चौथे पायदान पर आ गये हैं।

सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को पहले टी20 मैच में 25 गेंदों पर 46 रन की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसकी बदौलत वह शीर्ष रैंकिंग वाले मोहम्मद रिजवान के एक कदम करीब आ गये हैं।बाबर के हमवतन रिजवान और सूर्यकुमार के बीच केवल 45 रेटिंग पॉइंट का अंतर है।

रिजवान ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को कराची में खेले गये पहले टी20 मैच में अर्द्धशतक जड़ा, जिसकी बदौलत वह अपनी करियर की सर्वश्रेष्ठ 825 रेटिंग हासिल कर चुके हैं। दूसरी ओर, बाबर इस मैच में केवल 31(24) रन ही बना सके जिससे उनकी रैंकिंग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी