टी20 के बाद अब हार्दिक पांड्या ने वनडे में किया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, झटके इंग्लैंड के 4 बड़े विकेट

Webdunia
रविवार, 17 जुलाई 2022 (20:01 IST)
मैनचेस्टर: भारत ने हार्दिक पांड्या (सात ओवर, तीन मेडन, 24 रन, चार विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी की बदौलत इंग्लैंड को तीसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को 259 रन पर ऑल आउट कर दिया।इससे पहले इस दौरे के पहले टी-20 में भी हार्दिक ने 4 विकेट लेकर अपने टी-20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

भारत ने बल्लेबाजों के लिये हितैषी मैदान पर टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया, जहां मोहम्मद सिराज ने जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को शून्य रन पर पवेलियन लौटाया।


भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 18 रन देकर चार विकेट लिये जो उनके एकदिवसीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उनके डेब्यू मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आया था जहां उन्होंने 31 रन देकर तीन विकेट लिये थे। इसके अलावा चहल ने 9.5 ओवर में 60 रन देकर तीन विकेट लिये, मोहम्मद सिराज कुछ महंगे साबित हुए और उन्होंने नौ ओवर में 66 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि रवींद्र जडेजा को एक विकेट हासिल हुआ।भारत को 1-1 से बराबर श्रंखला जीतने के लिये 50 ओवर में 260 रन की दरकार है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख