T20 World Cup से पहले मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Tri Series का फाइनल जीतने उतरेगी हरमन ब्रिगेड
बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (23:05 IST)
ईस्ट लंदन: महिला टी20 विश्व कप में अब कुछ ही दिन रह गये हैं तो हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम अपनी तैयारियों का अंतिम चरण गुरूवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला का फाइनल जीतकर खत्म करना चाहेगी।
भारत को आस्ट्रेलिया से अपनी सरजमीं पर हुई श्रृंखला में 1-4 से हार मिली थी। लेकिन टीम ने इस त्रिकोणीय श्रृंखला में वापसी कर तीन जीत दर्ज की और 10 फरवरी से शुरू हो रहे 10 टीमों के वैश्विक टूर्नामेंट से पहले अब वह टूर्नामेंट का समापन ट्राफी जीतकर करना चाहेगी।
भारत ने त्रिकोणीय श्रृंखला के शुरूआती मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात दी लेकिन फिर लीग चरण में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। भारत ने वेस्टइंडीज को दो बार हराकर फाइनल में जगह बनायी।पर विश्व कप में भारत की मुख्य चुनौती इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया जैसी टीमों को पछाड़ने की होगी।
तीन मैचों में आठ विकेट चटकाने वाली आल राउंडर दीप्ति शर्मा फाइनल में भारत के लिये अहम गेंदबाज होंगी।
वहीं आलोचनाओं से घिरी जेमिमा रोड्रिग्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम लीग मैच में जरूरी रन जुटाये और वह इसी निरंतरता को कायम रखना चाहेंगी।
भारत के लिये सबसे बड़ी सकारात्मक चीज पूजा वस्त्राकर की वापसी होगी जो चोट के कारण बाहर चल रही थीं।
भारत की अंडर-19 महिला टीम की पोट्चेफ्स्ट्रूम में शुरूआती अंडर-19 विश्व कप की जीत हरमनप्रीत की टीम को फाइनल के साथ आईसीसी खिताब जीतने के लिये प्रेरित कर सकती है।(भाषा)