हिम्मत ने तीन दिन के मैच में लगातार दो दिन बल्लेबाजी करते हुए 415 गेंदों का सामना किया है और नाबाद 306 रन बना डाले हैं। उन्होंने अपनी शानदार पारी में 24 चौके और नौ छक्के लगाए हैं। हिम्मत के पहले तिहरे शतक की बदौलत विजय क्रिकेट क्लब ने रविवार को दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 155 ओवर में छह विकेट पर 585 रन का विशाल स्कोर बना लिया है।
21 साल के हिम्मत का प्रथम श्रेणी में सर्वाधिक स्कोर 99 रन रहा है। उन्होंने क्लब मैचों में कई शानदार शतक जड़े हैं। लेकिन वह पहली बार तिहरे शतक की उपलब्धि तक पहुंचे हैं। हिम्मत ने तीसरे विकेट के लिए जे कौशिक (25) के साथ 57 रन, राहुल सिंह गहलोत (58) के साथ चौथे विकेट के लिए 158 रन, अरुण कार्तिक (135) के साथ छठे विकेट के लिए 281 रन और आर रोहित (नाबाद 23) के साथ सातवें विकेट के लिए अविजित साझेदारी में 62 रन जोड़ दिए हैं।