आईसीसी ने जारी बयान में कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में स्लो ओवर रेट के नए नियम को लागू किया जाएगा और मैच के आखिर में निर्धारित समय में कोई भी टीम जितने ओवर से पीछे होगी, उसके प्रति ओवर के हिसाब से 2 काम्पटीशन अंक काट लिए जाएंगे।
सभी खिलाड़ियों को इसके लिए बराबरी से दोषी माना जाएगा और कप्तान के साथ-साथ सभी खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाएगा। आईसीसी के पिछले नियम के अनुसार जो भी टीम 1 वर्ष में 2 बार स्लो ओवर रेट की दोषी पाई जाती थी, उसके कप्तान को निलंबित कर दिया जाता था।