क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि आईसीसी की लिपिकीय त्रुटि के कारण गणना में गलती हुई और पाकिस्तान अभी भी रैंकिंग में शीर्ष पर है। रैकिंग राउंड आफ करने पर ऑस्ट्रेलिया के 125.65 अंक थे और पाकिस्तान के 125.84 अंक यानी वह पाकिस्तान से 0.19 अंक पीछे है।