वनडे क्रिकेट को लेकर आईसीसी चिंतित, होगा बड़ा बदलाव...

रविवार, 19 जून 2016 (12:37 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 50 ओवर फॉर्मेट क्रिकेट से दूर होते दर्शकों को ध्यान में रखते हुए वनडे क्रिकेट में नए बदलाव करने की तैयारी में है तथा उम्मीद है कि परिषद दुनिया की 13 टीमों के साथ नई लीग का आयोजन करेगी।
रिपोर्टों के मुताबिक आईसीसी दुनिया की शीर्ष 13 टीमों के साथ 50 ओवर फॉर्मेट की लीग का आयोजन करने की योजना बना रहा है। उम्मीद है कि 2019 से इस नए लीग को वनडे क्रिकेट में आजमाया जाएगा। इस नए नियम के तहत वनडे की 13 टीमें आपस में 3 मैचों की सीरीज खेलेंगी, जो कोई भी टीम अपने घर में या बाहर खेल सकती है।
 
माना जा रहा है कि इस लीग में 10 टेस्ट टीमें होंगी तथा अफगानिस्तान, आयरलैंड और एक एसोसिएट टीम को इस लीग का हिस्सा बनाया जाएगा। नेपाल भी इस लीग का हिस्सा बनाया जा सकता है। उम्मीद है कि इससे वनडे क्रिकेट को एक नया संदर्भ और आयाम हासिल होगा तथा नए दर्शक भी मिलेंगे।
 
ट्वंटी-20 क्रिकेट के प्रति दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ने के बाद यह माना जाने लगा है कि वनडे क्रिकेट को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। आईसीसी की योजना के मुताबिक 3 साल की इस वनडे क्रिकेट लीग में हर टीम 36 मैच खेलेगी और इन 36 मैचों के बाद शीर्ष की 2 टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा। 
 
यदि इस योजना को अपनाया जाता है तो विश्व कप पर भी इसका असर पड़ेगा। लीग में नीचे की 3 टीमें वनडे विश्व कप से बाहर हो जाएंगी, क्योंकि आईसीसी 10 टीमों के साथ विश्व कप आयोजित करने के बारे में भी विचार कर रहा है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें