INDvsWI : अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ने की तैयारी में विराट

Webdunia
सोमवार, 1 अक्टूबर 2018 (15:08 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली विंडीज के खिलाफ आगामी दो टेस्टों की सीरीज़ में 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी करने उतरेंगे जिसमें वह इस विपक्षी टीम के खिलाफ पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के सर्वाधिक टेस्ट रनों के रिकार्ड को पीछे छोड़ सकते हैं।
 
 
विराट को एशिया कप में भारतीय टीम से आराम दिया गया था जिसमें रोहित शर्मा ने टीम की कप्तानी संभाली और उसे सातवीं बार चैंपियन बनाया। विराट दोबारा टीम इंडिया से घरेलू विंडीज़ सीरीज़ से जुड़ेंगे। भारतीय कप्तान और स्टार खिलाड़ी लगभग हर सीरीज़ और हर मैच के जरिए एक ना एक नया रिकॉर्ड कायम करते हैं और इस बार जब वह विंडीज के खिलाफ खेलने उतरेंगे तो वह इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट स्कोर बनाने के मामले में अज़हरुद्दीन को पीछे छोड़ सकते हैं। 
 
विराट के लिए यह उपलब्धि आसान मानी जा सकती है जिनके नाम अभी तक विंडीज़ के खिलाफ 502 रन हैं और वह पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन के 539 रनों से केवल 37 रन पीछे हैं। विंडीज के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में विराट पहले ही महेंद्र सिंह धोनी(476) को पीछे छोड़ चुके हैं। धोनी ने वर्ष 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। विराट ने अब तक विंडीज़ के खिलाफ 38.61 के औसत से रन बनाए हैं। 
 
विंडीज़ के खिलाफ पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर टेस्ट में 2746 रनों के साथ भारतीय क्रिकेटरों की सूची में अभी शीर्ष पर हैं। उनके बाद राहुल द्रविड़ 1978 रनों के साथ दूसरे, वीवीएस लक्ष्मण 1975 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। विंडीज और भारत के बीच 1948 से अब तक कुल 94 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें विंडीज ने 30 तथा भारत ने 28 जीते हैं जबकि 46 मैच ड्रॉ रहे हैं। 
 
मौजूदा सीरीज़ में भारत और विंडीज़ के बीच पहला मैच राजकोट में चार अक्टूबर से खेला जाएगा तथा दूसरा टेस्ट 12 अक्टूबर से हैदराबाद में होगा। इसके बाद पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ होनी है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख