नई दिल्ली। उस्मान ख्वाजा के शानदार शतक (100) के बाद गेंदबाजों के कहर की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आज भारत को पांचवें और निर्णायक मैच में 35 रनों से हराकर 5 वनडे मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 50 ओवरों में 237 रनों पर ही धराशायी हो गई। 30 मई से इंग्लैंड में शुरु हो रहे विश्व कप से पहले टीम इंडिया का यह आखिरी मैच था और इस प्रदर्शन से थिंक टैंक को जरूर मंथन करना होगा। मैच की हाईलाट्स...
- भारत का दसवां विकेट गिरा
- कुलदीप यादव 8 रन बनाकर मार्कस स्टॉयनिस की गेंद पर बोल्ड आउट हुए
- 50.0 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 237/10
- एडम जंपा ने 46 रन देकर 3 विकेट लिए
- कमिंस, रिचर्डसन और स्टॉयनिस ने 2-2 विकेट आपस में बांटे
- सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले 0-2 से पीछे था लेकिन बाद के तीनों मैच उसने जीते
- भारत का नौंवां विकेट गिरा
- मोहम्मद शमी 3 रन बनाकर जाय रिचर्डसन की गेंद पर कट एण्ड बोल्ड आउट हुए
- 48.3 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 230/9
- भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 45 रनों की आवश्यकता
- भारत का आठवां विकेट गिरा
- केदार जाधव 44 रन बनाकर जाय रिचर्डसन की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच आउट हुए
- 46.1 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 223/8
- भारत का सातवां विकेट गिरा
- भुवनेश्वर कुमार 46 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आरोन फिंच के हाथों कैच आउट हुए
- 46.0 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 223/7
- भारत को जीत के लिए 42 गेंदों में 73 रनों की आवश्यकता
- भारत का छठा विकेट गिरा
- रवींद्र जडेजा शून्य पर एडम जैम्पा की गेंद पर एलेक्स कैरी के होथों स्टंप आउट हुए
28.5 ओवर में भारत का स्कोर 132/6
- भारत का पांचवां विकेट गिरा
- रोहित शर्मा 56 रन बनाकर एडम जैम्पा की गेंद पर एलेक्स कैरी के होथों स्टंप आउट हुए
- 28.2 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 132/5
- भारत का चौथा विकेट गिरा
- विजय शंकर 16 रन बनाकर एडम जैम्पा की गेंद पर उस्मान ख्वाजा के होथों कैच आउट हुए
- 24.4 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 120/4
- भारत का तीसरा विकेट गिरा
- ऋषभ पंत 16 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर एश्टन टर्नर के हाथों कैच आउट हुए
- 17.5 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 91/3
- भारत का दूसरा विकेट गिरा
- विराट कोहली 20 रन बनाकर मार्कस स्टॉयनिस की गेंद पर एलेक्स कैरी का हाथों आउट हुए
- 12.4 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 68/2
- भारत का पहला विकेट गिरा
- शिखर धवन 12 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट हुए
- 4.2 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 15/1 4.2 ओवर में
- ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा
- जाय रिचर्डसन 29 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों रन आउट हुए
- ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 272/9 50.0 ओवर
- ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा
- पेट कमिंस 15 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कट एण्ड बोल्ड आउट हुए
- ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 265/7 49.0 ओवर
- ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा
- एलेक्स कैरी 3 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए
- ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 230/7 46.0 ओवर
- ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा
- मार्कस स्टॉयनिस 20 रन बनाकर भुवनेश्व कुमार की गेंद पर बोल्ड आउट हुए
- ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 225/6 44.2 ओवर
- ऑस्ट्रेलिया के पांचवां विकेट गिरा
- एश्टन टर्नर 20 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर रवींद्र जडेजा के होथों कैच आउट
- ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 210/5 41.2 ओवर
- ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा
- पीटर हैंड्सकॉम 52 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए
- ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 36.2 ओवर में 182/4
- ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा
- ग्लेन मैक्सवेल 1 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए
- ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 33.5 ओवर में 178/3
- ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा
- उस्मान ख्वाजा 100 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए
- ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 33.0 ओवर में 175/2
- उस्मान ख्वाजा का दूसरा अंतरराष्ट्रीय शतक, ऑस्ट्रेलिया टीम एक विकेट के नुकसान पर (173) - उस्मान ख्वाजा और पिटर हैड्सकॉम्ब के बीच 90 से अधिक रनों की साझेदारी हुई
- ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा
- आरोन फिंच 27 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड आउट हुए
- ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 15.0 ओवर में 77/1
- उस्मान ख्वाजा और आरोन फिंच के बीच 10 ओवर में अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई। ख्वाजा (34), फिंच (18) के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं।
- ग्लैन मैक्सवेल की तुलना युजवेंद्र चहल से की जाए तो वनडे में 5 इनिंग में 3 विकेट 11.7 के औसत से
- आरोन फिंच की तुलना भुवनेश्वर कुमार से की जाए तो वनडे में 4 इनिंग में 4 विकेट 4.0 के औसत से
- भुवनेश्वर कुमार ने 2019 में खेले गए वनडे मैचों में 9 इनिंग में 16 विकेट 23.6 के औसत से
- उस्मान ख्वाजा इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम से सबसे ज्यादा (283) अभी तक बना चुके हैं। आज खेले जा रहे मैच के रनों को छोड़कर
भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं, युजवेंद्र चहल के स्थान पर मोहम्मद शमी और लोकेश राहुल के स्थान पर रवींद्र जडेजा को अंतिम मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया टीम में भी दो बदलाव किए गए हैं। शॉन मार्श के स्थान पर मर्कस स्टोयनिस और बैहरदिन के स्थान पर नाथन लायन को शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि पांच वनडे मैचों की इस सीरीज में दोनों टीम 2-2 मैच जीतकर बराबरी पर हैं। जो भी टीम आज का मैच जीतेगी, सीरीज पर भी उसका कब्जा हो जाएगा।