अश्विन का कमाल, बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ा

Webdunia
मंगलवार, 7 मार्च 2017 (19:38 IST)
बेंगलुरु। विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में लेफ्ट आर्म स्पिनर बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़कर भारत के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं।
        
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 41 रन पर छह विकेट सहित मैच में कुल आठ विकेट हासिल किए और बेदी से आगे निकल गए। बेदी ने 1966 से 1979 तक 67 टेस्टों में 28.71 के औसत से 266 विकेट लिए थे जबकि अश्विन ने मात्र 47 टेस्टों में 24.79 के औसत से 269 विकेट ले लिए जिनमें एक पारी में पांच विकेट 25 बार और टेस्ट में 10 विकेट सात बार शामिल हैं।
         
अश्विन ने इसके साथ ही एक पारी में पांच विकेट 25 बार लेने के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के कीर्तिमान की  भी बराबरी कर ली है। हरभजन ने 103 टेस्टों में एक पारी में पांच विकेट 25 बार लिए थे जबकि अश्विन ने 47 टेस्टों में ही यह कारनामा कर दिखाया है। मौजूदा भारतीय कोच अनिल कुंबले 132 टेस्टों में एक पारी में पांच विकेट 35 बार लेने के रिकॉर्ड के साथ अश्विन से आगे हैं। 
        
भारतीय गेंदबाजों में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अब अश्विन से आगे जहीर खान (92 टेस्ट, 311 विकेट), हरभजन सिंह (103 टेस्ट, 417 विकेट), कपिल देव (131 टेस्ट, 434 विकेट) और अनिल कुंबले (132 टेस्ट, 619 विकेट) हैं। (वार्ता) 
अगला लेख