INDvsSA साई सुदर्शन 62 रन और के एल राहुल 56 रन के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने मंगलवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन बनाने का लक्ष्य दिया है।
आज यहां दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में उसने सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चार रन का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये तिलक वर्मा 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें 12वें ओवर में बर्गर ने हेंड्रिक्स के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद सुदर्शन और राहुल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े।
भारत का तीसरा विकेट 114 स्कोर पर साई सुदर्शन रूप में गिरा। सुदर्शन ने इस सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 83 गेंदों में सात चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 62 रन की पारी खेली। वहीं राहुल ने 64 गेंदों में 56 रनों की पारी में सात चौके लगाये। संजू सैमसन 12रन, रिंकू सिंह 17 और अर्शदीप सिंह ने 18 रन बनाये। पांच खिलाड़ी दहाईं के आकंड़े तक नहीं पहुंच सके और पूरी भारतीय टीम 46.2 ओवर में 211 रन ऑल आउट हो गयी।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर ने तीन विकेट लिये। बेउरन हेंड्रिक्स और केशव महाराज ने 2-2 विकेट मिले तथा लिजाड विलियम्स और कप्तान एडेन मार्करम ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-
भारत बल्लेबाजी...
खिलाड़ी.....................................................................रन
ऋतुराज गायकवाड़ पगबाधा बर्गर.....................................04
साई सुदर्शन कैच क्लासन बोल्ड विलियम्स.........................62
तिलक वर्मा कैच हेंड्रिक्स बोल्ड बर्गर.................................10
के एल राहुल कैच मिलर बोल्ड बर्गर.................................56
संजू सैमसन बोल्ड हेंड्रिक्स.............................................12
रिंकू सिंह स्टंप क्लासन बोल्ड महाराज...............................17
अक्षर पटेल कैच वेरेन बोल्ड मारक्रम................................07
कुलदीप यादव कैच हेंड्रिक्स बोल्ड महाराज........................01
अर्शदीप सिंह कैच मिलर बोल्ड हेंड्रिक्स.............................18
आवेश ख़ान रन आउट मुल्डर.........................................09
मुकेश कुमार नाबाद......................................................04
अतिरिक्त..............................................................11रन
कुल 46.2 ओवर में 211 रन पर ऑल आउट