भारत ने इंग्लैंड से दूसरा टेस्ट 317 रनों से जीता, सीरीज की 1-1 से बराबर

Webdunia
मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (12:38 IST)
चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को चौथे दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत में ही 317 रनों से बड़ी मात दी। चौथे दिन भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल चमके जिन्होंने 5 विकेट झटके।अपना पहला ही टेस्ट खेल रहे अक्षर ने 21 ओवर में 60 रन देकर इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को पवैलियन भेजा।
 
भोजनकाल के ठीक बाद ही जो रूट आउट हो गए और अपने स्कोर में एक भी रन का इजाफा नहीं कर पाए। रूट 92 गेंद में 3 चौके की मदद से 33 रन बना पाए।उनका कैच अक्षर की गेंदबाजी पर स्लिप में तैनात रहाणे ने लिया। 
 
इसके बाद इंग्लैंड के लिए इस मैच में कुछ खास बचा नहीं था। ओली स्टोन को भी 5 गेंदो के अंदर ही अक्षर ने पगबाधा आउट कर इस पारी में अपना पांचवा विकेट लिया। अक्षर ने डॉमिनिक सिबली, जैक लीच, ओली पोप,  जो रूट, ओली स्टोन के विकेट झटके।
 
आठवे विकेट के बाह मोइन अली ने काउंटर अटैक करना शुरु किया और अक्षर पटेल के एक ओवर में लगातार 3 छक्के लगाए। उनकी पारी की मदद से ही इंग्लैंड 150 पार पहुंच पाया। मोइन अली ने 18 गेंदो में 43 रन बनाए जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे।मोइन अली को पंत के हाथों स्टंप आउट करवाकर कुलदीप यादव ने भारत की जीत पक्की कर दी।
 
इससे पहले भोजनकाल से पहले पंत की एक गजब की कोशिश से डॉन लॉरेंस पगबाधा आउट हो गए। लॉरेंस ने 26 रनों की पारी खेली। इसके बाद क्रीज पर जो रूट का साथ निभाने आए बेन स्टोक्स दोनों के बीच छोटी साझेदारी पनप ही रही थी कि अश्विन की एक गेंद पर कोहली ने उनका कैच लपक लिया। स्टोक्स ने 51 गेंद खेलकर सिर्फ 8 रन बनाए। 
 
ओली पोप कुछ ही देर बात स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में इशांत शर्मा को अपना कैच थमा बैठे। पोप ने 20 गेंदो में 1 चौके के साथ 12 रन बनाए। 
 
पहली पारी में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 42 नाबाद बनाने वाले विकेटकीपर बेन फॉक्स से इंग्लैंड को उम्मीदें थी लेकिन वह आते ही चल दिए। कुलदीप यादव जिन्हें लंच से ठीक पहले कोहली ने गेंद थमाई थी उन्होंने फॉक्स को अक्षर के हाथों कैच करवा दिया। 
 
भारत यह टेस्ट जीतकर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में दूसरे स्थान पर आ चुका है और इंग्लैंड चौथे स्थान पर खिसक चुका है।तीसरा टेस्ट गुलाबी गेंद से अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में 24 फरवरी से खेला जाएगा। (वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख