प्रिटोरिया: भारतीय महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 54 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में बढत बना ली।यह श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी तक होने वाले आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के लिये अहम मानी जा रही है।
दक्षिण अफ्रीका ने तीन ओवर के भीतर 10 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे और इस सदमे से टीम उबर ही नहीं सकी।आफ स्पिनर अर्चना देवी ने 14 रन देकर तीन विकेट चटकाये। दक्षिण अफ्रीका के लिये सिर्फ रेनेके (20), मेडिसन लैंडस्मैन (10) और जेम्मा बोथा (नाबाद 10) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।दूसरा मैच बृहस्पतिवार को यहां खेला जायेगा।(भाषा)