INDvsUSAअर्शीन कुलकर्णी 108 रनों की शतकीय और मुशीर खान 73 रनों की अर्धशतकीय पारी एवं नमन तिवारी के चार विकेट की बदौलत भारत ने ग्रुप ए में रविवार को अपने तीसरे और आखिरी मुकाबले में अमेरिका को 201 रनों से हरा दिया।
327 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका टीम की शुरुआत खराब रही और उसने दो रन पर अपने दो विकेट गवां दिए। पहले ही ओवर में नमन तिवारी ने भाव्य मेहता को खाता खोले बिना वापस भेज दिया। फिर राज लिम्बानी ने प्रणव चेट्टीपलायम को दो रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अमेरिका के विकेट गिरते रहे। उत्कर्ष श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 40 रन बनाएं। सिद्धार्थ 18 रन, आर नंदकर्णी 20 रन बनाकर आउट हुये। अमोध अरीपल्ली 27 रन और अतींद्र सुब्रहमण्यम तीन रन बनाकर नाबाद रहे। अमेरिका की टीम 50 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट पर 125 रन ही बना पाई। भारत के लिए नमन तिवारी ने 04 विकेट लिए। राज लिंबानी, सौमी पांडे, मुरुगन अभिषेक और प्रियांशु मोलिया ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।