केएल राहुल का टी20 में दूसरा शतक, भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदा

बुधवार, 4 जुलाई 2018 (01:27 IST)
मैनचेस्टर। भारत के 'चाइनामैन गेंदबाज' कुलदीप यादव के 'पंजे' के बाद केएल राहुल के नाबाद शतक की बदौलत भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंद डाला। इंग्लैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 163 रन बना डाले। मैच के हाईलाइट्‍स... 
 



भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदा 
18.2 ओवर में भारत ने बनाए 2 विकेट खोकर 163 रन
केएल राहुल 101 और विराट कोहली 20 पर नाबाद 
राहुल ने अपना शतक 53 गेंदों में पूरा किया
राहुल ने अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के जड़े 
अंतरराष्ट्रीय टी20 में राहुल का दूसरा शतक 

और...विराट कोहली ने लगाया विजयी छक्का 
राहुल ने आज इंग्लैंड की गेंदबाजी के धुर्रे बिखेरे

 
10 गेंद में जीत से भारत 3 रन दूर 
भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 4 रन की दरकार 
भारत जीत से 15 रन दूर, 20 गेंद शेष 
भारत को जीत के लिए 24 गेंद में 18 रन की जरूरत 
 
14 ओवर में भारत का स्कोर 134/2 
केएल राहुल 90 और विराट कोहली 3 पर नाबाद
भारत को जीत के लिए 35 गेंदों पर 26 रन की दरकार 
 
रोहित शर्मा 32 रन बनाकर आउट...
भारत ने दूसरा विकेट खोया
राशिद की गेंद पर रोहित का कैच मोर्गन ने लपका
12.4 ओवर में भारत का स्कोर 130/2 
 
भारत जीत की ओर अग्रसर..
10 ओवर में भारत का स्कोर 103/1 
केएल राहुल 63 और रोहित शर्मा 29 पर नाबाद
भारत ने एकमात्र‍ विकेट पहले ओवर में गंवाया
शिखर धवन को वैली ने 4 रन पर बोल्ड किया था
0.1 ओवर में भारत ने 7 रन पर पहला विकेट गंवाया 
20 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 159/8 
डेविड वैली 29 और प्लंकेट 3 रन पर नाबाद रहे 
भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 45 रन लुटाए 
 
इंग्लैंड ने आठवां विकेट जॉर्डन का खोया 
उमेश यादव ने जॉर्डन को अपनी ही गेंद पर लपका 
18.3 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 149/8 
 
कुलदीप यादव ने मैच का पांचवां विकेट लिया
कुलदीप की गेंद पर बटलर आउट 
69 रन बनाने वाले बटलर का कैच विराट ने लपका 
17.4 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 141/7 
 
भुवनेश्वर ने 17वें ओवर में किया कबाड़ा
भुवनेश्वर कुमार ने लुटाए 20 रन
17 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 137/6 
बटलर अभी भी मैदान पर डटे हुए हैं 
इंग्लैंड ने छठा विकेट गंवाया...
हार्दिक की गेंद पर मोईन अली (6) को रैना ने लपका
15.4 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 117/6 
कुलदीप ने एक ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट झटके
14वें ओवर में कुलदीप ने दिखाया कमाल
कुलदीप ने मोर्गन (7), बेयरस्टो (0), जो रूट (0) का शिकार किया
14 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 109/5 
बटलर 62 और मोईन अली 1 पर नाबाद 
 
कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता
कुलदीप ने एलेक्स हेल्स को बोल्ड किया
हेल्स ने केवल 8 रनों का योगदान दिया
11.3 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 95/2 
 
हार्दिक पांड्‍या ने 11वें ओवर में लुटाए 18 रन
विकेट बहुत आसान है और बटलर की बल्लेबाजी शबाब पर है
बटलर ने 11वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बटलर शतक लगा चुके हैं 
11 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 95/1 
बटलर 57 और एलेक्स हेल्स 8 रन पर नाबाद 
 
8 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 66/1
बटलर 32 और हेल्स 4 रन पर नाबाद
आईपीएल के कारण बटलर जबरदस्त फॉर्म में 
पहली सफलता के बाद भारत विकेट के लिए तरसा
हार्दिक पांड्‍या की गेंदबाजी को बोथरा साबित कर रहे हैं बटलर 
 
उमेश यादव ने भारत को दिलाई पहली सफलता
जेसन रॉय के उमेश ने डंडे बिखेरे
जेसन रॉय ने 30 रनों का योगदान दिया
जोस बटलर 20 और हेल्स 0 पर नाबाद 
5 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 50/1
 
2 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 20 रन
जैसन रॉय 16 और बटलर 4 रन पर नाबाद 
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत बटलर और जैसन रॉय ने की 
भारतीय आक्रमण की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार ने की 
इस मैच ‍के लिए मैदान पर अंपायर पहुंच चुके हैं
 
तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 6 जुलाई को कार्डिफ में रात 10 बजे से और तीसरा मैच नॉटिंघम में शाम साढ़े बजे से प्रारंभ होगा। 
 
टीमें : भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), सुरेश रैना, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्‍या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, उमेश यादव, और युजवेंद्र चहल
 
इंग्लैंड : जैसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, डेविड वैली, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन और लिम प्लंकेट।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी